भोपालमध्य प्रदेश

3 साल पहले धामनोद के शगुन ज्वेलर्स को लूटने वाला ₹5000 का फरार आरोपी धामनोद पुलिस की गिरफ्त में

सोभाग प्रजापती की रिपोर्ट

3 साल पहले धामनोद के शगुन ज्वेलर्स को लूटने वाला ₹5000 का फरार आरोपी धामनोद पुलिस की गिरफ्त में

16 फरवरी 2021 को /धामनोद से संवाददाता सोभाग प्रजापति। धामनोद के शगुन ज्वेलर्स विनय सराफ अपनी कार से धामनोद से महेश्वर तरफ जा रहे थे रास्ते में कारम नदी के पास विनय को रोक कर चार अज्ञात बदमाशों ने नकली पुलिस बनकर किडनैप किया तथा कार में रखी ज्वेलरी का बैग अपने कब्जे में ले लिया था फरियादी जैसे तैसे चलती कार से महेश्वर फाटे पुर कूद गया था

तथा धामनोद थाने पर जाकर रिपोर्ट की पुलिस ने अपराध क्रमांक 109/21 लूट का अपराध दर्ज किया तथा आरोपी गन की तलाश की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपी दीपक जायसवाल दीपक माली तथा अरुण बुंदेला को गिरफ्तार कर लिया था जिनको साथ-साथ वर्ष का सासाराम करवा माननीय न्यायालय द्वारा दिया जा चुका है

चौथाआरोपी सोनू उर्फ अभिषेक तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासी 2 पिंक सिटी स्कीम नंबर 78 घटना के बाद से ही फरार था जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक महोदय धार द्वारा₹5000 का इनाम घोषित किया गया था फरार आरोपी मथुरा में फरारी काट रहा था मथुरा पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार करवाया गया तथा उपनिरीक्षक संजय पुरोहित को टीम के साथ बेचकर आरोपी सोनू तिवारी को धामनोद थाने लायागया आरोपी से पूछताछ की जा रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close