भोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 15 देवासी चलाया जा रहा अभियान जिसमें पुलिस प्रशासन एवं लायंस द्वारा मैराथन

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट।

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा 15 देवासी चलाया जा रहा अभियान जिसमें पुलिस प्रशासन एवं लायंस द्वारा मैराथन

*नशे से दूरी है जरूरी’—जनजागरूकता हेतु युवाओं की मैराथन दौड़ सम्पन्न*

धामनोद:- गुलझरा हनुमान मंदिर से बालाजी मंदिर तक गूंजा नशा मुक्ति का संदेश

धामनोद, 21 जुलाई — नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने हेतु नगर के युवाओं व स्कूली विद्यार्थियों द्वारा एक सशक्त जनजागरूकता मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ विषय को केंद्र में रखकर आयोजित इस प्रेरणादायक पहल की शुरुआत गुलज़ारा हनुमान मंदिर से की गई, जिसका समापन बालाजी मंदिर पर हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के जयघोष से हुआ इसके पश्चात एसडीओपी मोनिका सिंह, लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. मनोज नाहर एवं सचिव राजेश पारीक द्वारा हरी झंडी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया।

इस जनचेतना अभियान में माँ नर्मदा अकैडमी, गुरुकुल स्कूल एवं डीपीआईएस स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दौड़ के समापन पर एसडीओपी ने उपस्थित युवाओं व नागरिकों को नशामुक्त जीवन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा— “नशे से दूर रहकर ही हम एक सशक्त, सक्षम और उज्ज्वल भारत का निर्माण कर सकते हैं।”

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर माँ नर्मदा अकैडमी के छात्र ऋषि जाट (कक्षा 12), वेदांत जाट (कक्षा 11) एवं बलराम सोलंकी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व परिवार का गौरव बढ़ाया। तीनों प्रतिभागियों को एसडीओपी द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

लायंस क्लब अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा— “युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना ही समाज की सबसे बड़ी सेवा है।” उन्होंने नशे के विरुद्ध इस प्रयास को एक जनांदोलन का रूप देने की आवश्यकता पर बल दिया।

मैराथन आयोजन के दौरान थाना प्रभारी कटारे, पुलिस विभाग का स्टाफ डी पी आई एस संचालक विजय पारीक एवं लायंस क्लब के प्रहलाद भंडारी, सोनू गांधी, जितेंद्र भट्ट, डॉ. प्रभात पाटीदार, पुरुषोत्तम तायल, विजय जैन, विजय पाटीदार, मुकेश आगीवाल, रीना नाहर, ज्योति पारीक, प्रीति जैन एवं लियो दीपेश राठौर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समापन पर लायंस क्लब द्वारा शीतल पेय वितरित कर अध्यक्ष डॉ. मनोज नाहर ने आभार व्यक्त करते हुए सभी सहभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं एवं राष्ट गान के साथ कार्यक्रम विराम हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *