अजब गजबनेशनलभोपालमध्य प्रदेश

बेगमगंज में छिपा था गर्लफ्रेंड की युवती दोस्त का हत्याराः बेंगलुरु में हॉस्टल में घुसकर मारे थे चाकू; गर्लफ्रेंड से रिश्ते बिगड़वाने का था शक

उपेंद्र गौतम की रिपोर्ट

 

कर्नाटक के बेंगलुरु में गर्लफ्रेंड की रूम मेट की युवती की हत्या करने वाला आरोपित हत्या करने के बाद भोपाल आया वहां से वह बेगमगंज अपने घर घोसी मोहल्ला में आकर छुपा गया था।

उसे बेंगलुरु पुलिस ने बेगमगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित का नाम अभिषेक घोषी है।

आपको बता दें कि हत्या की ये वारदात 23 जुलाई 24 की है। आरोपित ने बेंगलुरु के एक गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। युवती मूल रूप से बिहार की रहने वाली थी।

वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपित युवक युवती पर चाकू से लगातार वार करते दिख रहा है।

आरोपित को शक था कि उस युवती की वजह से गर्लफ्रेंड से उसके रिलेशन खराब हुए हैं।

बेंगलुरु पुलिस लोकेशन ट्रेस करती हुई भोपाल पहुंची। यहां से वह रायसेन होते हुए बेगमगंज पहुंची और बेगमगंज पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर पुलिस भोपाल ले गई और यहां से आरोपित अभिषेक घोषी को लेकर बेंगलुरू के लिए लेकर रवाना हो गई।

बिहार की रहने वाली 24 साल की कृति कुमारी बेंगलुरु में प्राइवेट मोबाइल कंपनी में सेल्स मार्केटिंग का जॉब करती थी। वह कोरामंगला इलाके में पीजी हॉस्टल में रहती थी।

मंगलवार रात हॉस्टल में आए अज्ञात युवक ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपित बेंगलुरु से भागकर अपने घर बेगमगंज आ गया। पूरी घटना हॉस्टल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी ।

पुलिस के मुताबिक आरोपित , कृति की रूममेट बेगमगंज की रहने वाली लड़की का बॉयफ्रेंड है और वह बेरोजगार है।

कमरे में अक्सर अभिषेक घोषी पुत्र संतोष घोषी का उसकी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होता था।

जब लड़ाई बढ़ जाती तो कृति बीच-बचाव करती थी। इससे अभिषेक नाराज रहता था।

सूत्रों ने कहा कि कृति ने कथित तौर पर अपनी रूममेट को अभिषेक से दूरी बनाने की सलाह दी थी। इससे आरोपित भड़क गया और उसने कृति की हत्या कर दी।

आरोपित की गिरफ्तारी में सहयोग के लिए बेगमगंज टीआई संतोष सिंह ठाकुर, आरक्षक सौरभ, अंकित, बृजेंद्र, सुरभि की विशेष भूमिका रही।

फोटो हत्या का आरोपित अभिषेक घोषी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *