आदिवासी समुदाय ने लगाया आरोप दुष्कर्म के बाद हुई हत्या
महू ट्रिपल आशिया में आदिवासी युवती की हत्या में गिरफ्तार और f.i.r. की मांग को लेकर अड़े आदिवासी समुदाय

*रामकृष्ण सेलिया इंदौर जिला ब्यूरो* #महू का पलासिया बना दूसरा #नेमावर
आखिर #आरोपियों को शक्ति मिलती #कहां से है
#आदिवासियों का आरोप है कि #आदिवासी युवती का दुष्कर्म के बाद #हत्या हुई? मामले में #आदिवासियों ने विरोध किया तो फायरिंग में #आदिवासी युवक की #मौत हो जाना #सामान्य घटना नहीं है, इसकी #उच्चस्तरीय #जांच होना चाहिए!
महू के डोंगरगांव थाने अंतर्गत आदिवासी समाज की बच्ची का अपहरण कर जघन्य कुकर्म कर के हत्या कर दी।
पुलिस गाँव के आरोपी पर नाम दर्ज FIR नही कर रही है उल्टा आरोपी को बचाने में लगी हुई है, रोड़ जाम करके न्याय मांग रहे है। @ChouhanShivraj आदिवासी बेटियो को न्याय कैसे मिलेगा?
#Justice4KavitaDawar
मप्र- ‘बेटी बचाओ’ का नारा देने वाली भाजपा सरकार के राज में बेटियां असुरक्षित हैं क्यों ?
@ChouhanShivraj। आदिवासी युवती से गैंगरेप, हत्या;
— विरोध करने पर पुलिस फ़ायरिंग, पुलिस फ़ायरिंग में 18 वर्षीय आदिवासी युवक की भी मौत;
शिवराज जी,आपने आदिवासियों का जीना मुश्किल कर दिया।
आदिवासियों पर भरपूर वार,यही तो है शिवराज सरकार। *#इंदौर : #कांग्रेस को संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। #महू में #आदिवासी युवती की मौत मामले में पति कहते हैं करंट लगने से मौत हुई, जबकि दूसरे संगठन के लोग हत्या की बात कह रहे हैं*: *#डॉ_नरोत्तम_मिश्रा, गृह मंत्री (मप्र)* #इंदौर : #आदिवासी युवती की मौत मामले में आईजी #राकेश_गुप्ता ने कहा- परिजनों ने युवती की करंट लगने से मौत होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। संपूर्ण घटनाक्रम की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है।