मध्य प्रदेश
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहोदा के ग्राम धन्धार से पूछी(धन्धार)का है

भोजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत करहोदा के ग्राम धन्धार से पूछी(धन्धार)का है जहॉ आजादी के 77बर्ष बाद भी यहा के ग्रामीण मुल भूत सुवीधा से बन्चीत
करहोदा पंचायत के धन्धार गाव से लिया गया यह दृश्य जो एक कच्ची सड़क का है ,,जोकि धन्धार से लेकर नई धन्धार (पूछी) कि और जाती है लेकिन यहाँ रोड इतना खराब और कीचड़ युक्त है कि बारिश के मोसम में कही भी आना जाना यहाँ के गाव वालो के लिए इक चुनोती से कम नहीं है ,जबकि इस रोड से कई बार नेता विधायक , सांसद व मंत्री गुजर चुके है लेकिन आज तक किसी ने भी इस गंभीर समस्या के लिए कोई हल नहीं खोज पाए है अतः ये कहना ज्यादा उचित होगा कि आजादी के इतने लम्बे समय के बाद भी आज भी कुछ जगह कहे या गाव कहे ऐसे है जो कि विकाश से कोसो दूर है I