भोपालमध्य प्रदेश
इंदौर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में माणिक बाग़ रोड गुलज़ार कॉलोनी पर भव्य स्वागत किया गया
रामकृष्ण सैलिया की रिपोटे
इन्दौर में
किसान न्याय यात्रा का आयोजन हुवा था जिस में आदरणीय दिग्विजय सिंह जी, आदरणीय जीतू पटवारी जी थे
- इंदौर यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में माणिक बाग़ रोड गुलज़ार कॉलोनी पर भव्य स्वागत किया गया
इस स्वागत में कपिल जारवाल,नासिर अंसारी , मारूफ पठान ,शाकिर खान जय यादव एवं कांग्रेस परिवार के साथी मौजूद रहे
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान ने राजा दिग्विजय सिंह जी का सूत की माला से स्वागत करा और सभी स्क्थियो ने जीतू पटवारी जी का स्वागत फूल माला से किया युवा कांग्रेस के नरों के साथ क़ाफ़िला गुज़र गया इस दौरान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ट्रैक्टर पर सवार भी हो गये और खूब नारे लगाये
आपके सहयोग की आशा करता हूँ