अखिल भारतीय रायकवार बंधू समिति एवं समस्त रैकवार समाज का बार्षिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम मनाया गया
आज अखिल भारतीय रायकवार बंधू समिति एवं समस्त रैकवार समाज का आज बार्षिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम बगाज माता मंदिर में रैकवार माझी समाज की धर्मशाला में सम्पन्न हुआ आज कार्यक्रम में सभी को रंग गुलाल लगाई गई साथ ही महृषि कश्यप जी की जयंती भी मनाई गई उसके साथ ही बैठक में सामाजिक चर्चाएं भी हुईं जिसमे समाज में फैली कुरूतियों को नष्ट करने ,समाज को शिक्षा के लिये जागरूक करने ,नशामुक्त ,सामाजिक भाईचारा बढ़ाने ,राजनीतिक हिस्सेदारी लेने,आदि विषयों पर चर्चा हुई बैठक पश्चात् भोजन प्रसाद वितरण हुआ कार्यक्रम में जिला प्रभारी आजाद अरविन्द, जिला उपाध्यक्ष सुनील-सूरज- राज रैकवार, जिला सचिव चंद्रेश रैकवार ,नगर अध्यक्ष-प्रभारी लखन-सागर, आशीष रैकवार bsp जिला अध्यक्ष, मनोहर रैकवार (जनपद सदस्य),बाबूलाल रैकवार जनपद सदस्य,डॉ हल्काइं, हीरालाल,महेश ,मोनू,गुलसन,राहुल,अशोक, विशाल,अजय आदि सैकड़ों समाज के बंधु सम्मलित हुए