कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु जनजागरूकता लाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका- कलेक्टर संकल्प अभियान चलाकर नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु सावधानियां बरतनें किया जाएगा प्रेरित,
प्रेस वार्ता
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु जनजागरूकता लाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका- कलेक्टर
संकल्प अभियान चलाकर नागरिकों को कोरोना से बचाव हेतु सावधानियां बरतनें किया जाएगा प्रेरित
रायसेन, 22 मार्च 2021
जिले में कोविड-19 से बचाव हेतु सावधानियां बरतने और कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किए जाने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने कहा कि किसी भी अभियान या कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों के बीच जानकारी, जागरूकता होना बेहद अहम हैं और इसमें मीडिया के साथियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण की रफ्तार में तेजी आई है और इसे रोकने के लिए मीडिया का सहयोग जरूरी है।
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि लोगों की सेहत, उनका स्वास्थ्य हमारी सबसे पहली प्राथमिकता है और इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। जिले में कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए जरूरी है कि लोग मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और जरूरी सावधानियां भी बरतें। शासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में नवीन दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, प्रशासन द्वारा आमजन को इन दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए पालन कराया जा रहा है। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने के लिये रोको-टोको अभियान और अधिक प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा। प्रेस वार्ता में हिन्दु उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री लीलाधर सोनी, शहर काजी श्री जहीरूद्दीन, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष श्री फरहान अली सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिले में 53 केन्द्रों पर लगाई जा रही है कोविड वैक्सीन
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मैदानी अमले द्वारा ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में लोगों को कोविड वैक्सीन के संबंध में जानकारी देते हुए वैक्सीनेशन के लिए समझाईश दी जा रही है। मीडिया के सहयोग से जिले में वैक्सीनेशन कार्य को और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़े, इसके लिए जिले में कोविड वैक्सीनेशन सेंटर्स में वृद्धि की जा रही है। अभी जिले में 53 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीनेशन सेंटर पर 60 वर्ष तथा इससे अधिक के आयु के वरिष्ठ नागरिकों और 45 वर्ष से 59 वर्ष तक गंभीर बिमारियों से ग्रसित नागरिकों को त्वरित रूप से वैक्सीन लगाई जा रही है। वे वैक्सीनेशन सेंटर पर अपना आधार कार्ड ले जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।
मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा और मेरी होली-मेरा घर कैम्पेन से लोगों को करेंगे जागरूक
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि लोग कोरोना से बचाव के लिए सावधानियां बरतें और त्यौहारों में अधिक संख्या में एकत्रित ना हो, इसके लिए लोगों को जागरूक करने हेतु मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा, मेरी होली-मेरा घर कैम्पेन चलाया जाएगा। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा होली एवं रंग पंचमी के जुलूस, मेले आदि के सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित किए गए हैं। नागरिक घरों, मोहल्लों में व्यक्तिगत रूप से एवं छोटी-छोटी टुकड़ियों में पारम्परिक रूप से होली एवं रंग पंचमी का त्यौहार मनाएं और इस दौरान भी मास्क लगाएं रखें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने धर्मगुरुओं, समाजसेवियों से भी लोगों को जागरूक किए जाने का आव्हान किया।
जिले में 23 मार्च से चलाया जाएगा संकल्प अभियान
कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार लोगों को कोरोना से सतर्कता, सजगता एवं सावधानी बरतने की याद दिलाने हेतु प्रदेश सहित जिले में संकल्प अभियान चलाया जाएगा। जिले में 23 मार्च से सात दिनों के लिए प्रातः 11 बजे एवं शाम 07 बजे कोरोना सायरन बजेगा। 23 मार्च को प्रातः 11 बजे जब कोरोना सायरन बजेगा उस समय सभी लोग अपने-अपने स्थानों पर रुक जाएंगे तथा मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी रखने का संकल्प लेंगे। इसके बाद जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, एनसीसी कैडेट्स आदि लोगों को मास्क लगवाएंगे तथा सावधानी बरतने के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले भी बनवाए जाएंगे।
लापरवाही बरतने पर सात दिन के लिए सील होगी दुकान
कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, वैक्सीन लगवाने सहित सावधानियां बरतने की समझाईश दी जा रही है। साथ ही चालानी कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि
दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानदारों को दुकानों के बाहर निर्धारित दूरी पर गोले बनाने और मास्क लगाकर, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहकों को सामग्री प्रदाय करने के निर्देश दिए गए हैं। दुकानदारों या उनके कर्मचारियों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है तो उनके विरूद्ध जुर्माने लगाया जाएगा। इसके बाद भी लापरवाही की जाती है तो पहले एक दिन के लिए और उसके बाद सात दिन के लिए दुकान सील करने की कार्यवाही की जाएगी। प्रेस वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं द्वारा कोविड-19 नियंत्रण के लिए अनेक महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए, जिनके संबंध में कलेक्टर ने सीएमएचओ सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका शुक्ला ने नागरिकों से बड़ी संख्या में एकत्रित नहीं होने और रात्रि 10 बजे के बिना कारण बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि मेरी होली-मेरा घर और मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा कैम्पने में मीडिया प्रतिनिधियों का सहयोग बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि जिले में जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाए गए हैं। सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि जिले में 01 मार्च 2021 से 20 मार्च 2021 तक 60 वर्ष से अधिक आयु के 8050 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी 53 केन्द्रों पर कोविड वैक्सीन लगाई जा रही है, आगामी दिनों में वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या और बढ़ाई जाएगी जिससे कि लोगों को वैक्सीन लगवाने अधिक दूर ना जाना पड़े। जिले में मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा के तहत सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी से मास्क लगाकर सेल्फी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की अपील की, जिससे कि दूसरे लोग भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित हो।
पीआरओ/स0क्र0 248/03-2021