नर्मदा की जलपरी “”””हर्षिता तोमर ओमान रवाना,,,,,,,,,,,,
नर्मदा की जलपरी “”””हर्षिता तोमर ओमान रवाना,,,,,,,,,,,,
होशंगाबाद।, मध्यप्रदेश खेल एकेडमी की नियमित खिलाड़ी होशंगाबाद निवासी इंडोनेशिया जकार्ता में कांस्य पदक विजेता हर्षिता तोमर श्री देवेंद्र तोमर की उपलब्धि उपरांत आज बम्बई से गुरु (कोच)प्रशिक्षक़ तकनीकी अधिकारी सम्मनीय श्री ml यादव जी के नेतृत्व में मार्गदर्शन में ओमान में आयोजित ओलंपिक2021 के लिए भारत से क्वालीफाई करने वाली सेलिंग प्रतियोगिता में प्रदेश से चयनित खिलाड़ी आज ओमान के लिए रवाना हुई,ओमान में 21से27मार्च 2021तक आयोजित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी,इस अपार खुसी की सफलता पर हर्षिता के प्रथम गुरु राष्ट्रीय तैराकी प्रशिक्षक़ श्री उमाशंकर व्यास ,पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद नामदेव, श्श्री मुकुल गुप्ता जी,श्री योगेश परसाई जी श्री गजेंद्र सुराजिया जी सम्भागीय क्रीड़ा अधिकारी नर्मदापुरम होशंगाबाद एवम अन्य खेल प्रेमियों शुभ चिंतकों खेल गुरुओं खेल संगठनों ने नगर की इस बेटी की इस सफलता पर बहुत खुसी जाहिर की एवम बहुत बहुत बधाई ज्ञापित की,उपरोक्त जानकारी श्री देवेंद्र तोमर द्वारा दी