मध्य प्रदेश

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में आशा कार्यकर्ताओं के साथ, स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा किए जाते हैं दुर्लभ व्यवहार

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में आशा कार्यकर्ताओं के साथ एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा किए जाते हैं दुर्लभ व्यवहार , आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसारी में पदस्थ एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लगाए आरोप

छतरपुर, बमीठा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बसारी स्वास्थ्य केंद्र आशा कार्यकर्ताओं के किया जाता है दुर्लभ व्यवहार पीएसी बसारी स्वास्थ्य केंद्र में खिलाड़ी नामदेव के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के साथ की जाती है बदतमीजी से बात आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां स्वास्थ्य केंद्र में चप्पल पहन के अंदर आते हैं तो की जाती है बदतमीजी से बात और बताया गया कि सभी अधिकारी जूते चप्पल पहन कर घूमते हैं स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं बाहर उतारने पड़ते हैं चप्पल की जाती है उनकी बेइज्जती पीएसी के अधिकारियों द्वारा इसलिए आज स्वास्थ्य केंद्र पदस्थ डॉक्टर यशवंत बमोरिया जी को विज्ञापन दिया गया है जिसमें आशा_ _कार्यकर्ताओं ने लिखा यह हमारे साथ पूरा स्टाफ करता है दुर्लभ व्यवहार तो उन्होंने आश्वासन दिया है कि आज के बाद आप लोगों को कोई परेशान नहीं करेगा सेक्टर बसारी सहयोगिनी पार्वती पटेल सेक्टर बसारी सभी आशा कार्यकर्ता द्वारा डॉ यशवंत_ _बमोरिया को दिया गया ज्ञापन_

_आशा कार्यकर्ताओं बताया के यहां कुर्सी की व्यवस्था नहीं है यहां मीटिंग बाहर खड़े होकर ली जाती है कई बार लगा चुके हैं गुहार पर आज डॉक्टर यशवंत बमोरिया द्वारा आश्वासन दिया गया है जल्द ही कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी और ना ही कोई आशा कार्यकर्ताओं को परेशान करेगा और बताया गया पीएससी बसारी की एएनएम मधुबाला पटेरिया द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को किया जाता है परेशान आशा कार्यकर्ता देती हैं पूरी जानकारी परंतु मैडम के द्वारा वाउचर मे साइन भी नहीं कर पाती है।_

_बताया गया कि एलएचबी हसबीन बानो को प्रतिदिन देती हैं आशा कार्यकर्ता जानकारी परंतु आशा कार्यकर्ताओं के साथ की जाती हैं बदतमीजी आशा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लिख दिए जाते हैं झूठे नोटिस जबकि संपूर्ण कार्य आशा कार्यकर्ता करती हैं और एनएचसी बसारी हासबीन बानो न तो कभी समय पर आते हैं ना ही कभी फील्ड पर जाती है परंतु आशा कार्यकर्ताओ के लिए लिख दिए जाते हैं झूठे नोटिस किया जाता है बेवजह परेशान_

 

_सीएससी चपरासी आशा कार्यकर्ताओं से करते हैं बदतमीजी चपरासी से खुद चप्पल पहन के घूमते हैं एवं सभी स्वास्थ्य केंद्र पदाधिकारी भी परंतु आशा कार्यकर्ताओं को नहीं आने दिया जाता है चप्पल पहन के अंदर चपरासी द्वारा दिखाई जाते हैं गुंडागर्दी आशा कार्यकर्ताओं ने बताया गया कि स्वस्थ कर्मियों द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को किया जाता है परेशान।_

*रिपोर्ट रामकृष्ण सेलिया*✍🏻✍🏻

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *