Uncategorized
शिवपुरी फिजिकल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में 35वर्षीय युवक दिलीप शाक्य झूला फांसी के फंदे पर,
राजा बाबू बाथम की रिपोर्ट
शिवपुरी ब्रेकिंग-/ फिजिकल थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी में 35वर्षीय युवक दिलीप शाक्य झूला फांसी के फंदे पर,
भाई दूज के मौके पर टीका करने आई बहन के जरिए चला पता,बहन के आवाज देने से भी नहीं खोल रहा था दरवाजा।
पड़ोसियों ने दूसरी मकान की छत से कूंदकर अंदर देखा तो दिलीप फांसी शाक्य फांसी के फंदे पर लटका मिला,जिसकी सूचना पड़ोसियों ने फिजिकल थाना पुलिस को दी, जिसके बाद फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।।
पड़ोसियों की माने तो मृतक कई दिनों से हाथ की उंगली की बीमारी और कर्ज के चलते डिप्रेशन में चल रहा था।।
शिवपुरी से राजाबाबू बाथम की रिपोर्ट