भोपालमध्य प्रदेश
दिनांक 25 जुलाई 2024 को मध्यप्रदेश मांझी महासभा के नेतृत्व में स्व . वीरांगना फूलनदेवी जी के शहादत दिवस पर रैकवार समाज की आम जन सभा रखी गई है ।
क्रांतिकारी रवि कुमार रैकवार
जय श्री निषाद राज वीरांगना फूलनदेवी जी अमर रहे
दिनांक 25 जुलाई 2024 को मध्यप्रदेश मांझी महासभा के नेतृत्व में स्व . वीरांगना फूलनदेवी जी के शहादत दिवस पर रैकवार समाज की आम जन सभा रखी गई है ।
जिसमे तालाबों के अध्यक्ष , माते मुखिया , समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा साथी , क्षेत्र के समाज के सभी भाई सादर आमंत्रित हैं ।।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर समाज को आगे ले जा रहे समाजसेवियों का मनोबल बढ़ाए।।
कार्यक्रम आयोजक-: मध्य प्रदेश मांझी महासभा
समय-: सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक
पता-: मंगल भवन, रविवार बाजार (बल्देवगढ़ )
नोट-: आपकी उपस्थिति अनिवार्य है।
रैकवार समाज जिंदाबाद , मध्यप्रदेश मांझी महासभा जिंदाबाद