भोपालमध्य प्रदेश

सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र खुद हुआ बीमार,मुड़वारी के भाजपा नेता द्वारा शासकीय कार्यालय उप स्वास्थ्य केंद्र मुड़वारी मैं लगे बाबुल के वृक्षों को कटवा दिया गया 

आखिर किसकी अनुमति से शासकीय कार्यालय का ताला खोलकर कटवाये गए वृक्ष

लोकेशन– पन्ना मध्य प्रदेश

भाजपा नेता राकेश सोनी ने करवा डाली वृक्षों की कटाई

शासकीय कार्यालय उप स्वास्थ्य केंद्र में लगे हरे भरे वृक्षों की करवाई गई कटाई

साफ सफाई के नाम पर वृक्षों को ही कर दिया गया नष्ट

मौके पर नहीं था कोई शासकीय कर्मचारी ना था कोई वृक्षों को काटने का आदेश

शासकीय कार्यालय में कोई शासकीय कर्मचारी नहीं था मौजूद फिर भी करवा दी गई कटाई

एंकर– पन्ना जिला के गुन्नौर तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़वारी मैं बने उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगे कुछ बाबूल, बिरिया, पपीता, छोटे-छोटे आम के पेड़ नीम एवं कई ऐसे पेड़ जिनको वृक्षारोपण के उद्देश्य से कुछ वर्षो पहले उपस्वास्थ्य केंद्र परिसर में ग्रामीण जनों द्वारा लगाए गए थे जिनकी देख रेख समय-समय पर की जा रही थी लेकिन कल दिनांक19/08/2024 को भाजपा के नेता राकेश सोनी द्वारा उन हरे भरे वृक्षों को जड़ से कटवा दिया गया वही जब इस संबंध में हमने स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ अमित मिश्रा से बात की तो उनके द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की अगर शासकीय कार्यालय के अंदर किसी भी प्रकार के वृक्ष लगे हैं तो उन्हें बिना किसी अनुमति के कोई भी कर्मचारी या व्यक्ति काट नहीं सकता इसके बावजूद भी बिना किसी शासकीय कर्मचारी की मौजूदगी आदेश के कुछ छोटे-छोटे वृक्षों को उखाड़ कर फ़िकवा दिया गया एवं परिसर में लगे कुछ बड़े-बड़े वृक्षों को जड़ से कटवा कर अलग कर दिया गया जहां एक और केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार वृक्षों को लगाने के लिए बड़ी-बड़ी मुहिम चला रही हैं और लगातार वृक्षों को लगवाने के लिए प्रचार प्रसार कर रही हैं वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता राकेश सोनी द्वारा वृक्षों को जड़ से उखाड़ कर फ़िकवा दिया जाता है एवं उन्हें कटवा दिया जाता है आखिर किसकी सहमति से उप स्वास्थ्य केंद्र का ताला खोलकर साफ सफाई के नाम पर हरे भरे इन वृक्षों को बेरहमी से रक्षाबंधन के दिन काट दिया गया जहां एक और लोग वृक्षों को राखी बांधते हैं तो वहीं दूसरी ओर राकेश सोनी द्वारा शासकीय कार्यालय के अंदर लगे वृक्षों को कटवा दिया जाता हैं अब सवाल यह उठता है कि यहां पर जो पूर्व में एएनएम थी उनका कार्यकाल खत्म होते ही वह यहां से अपने ग्रह ग्राम 16 अगस्त को चली गई उसके पश्चात ओ.पी. चौरसिया सेक्टर सुपरवाइजर को उप स्वास्थ्य केंद्र की कमान सौपी गई तो क्यों नहीं वह काफी वर्षों से लगे इन वृक्षों की तीन दिन में ही रखवाली कर पाए क्या स्वास्थ्य विभाग के ऐसे लापरवाह कर्मचारि एवं भाजपा नेता राकेश सोनी पर शासकीय कार्यालय में लगे वृक्षों की कटाई एवं छोटे-छोटे पौधों को उखाड़ कर फेंक देने में कोई कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ही मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *