Uncategorized
खरबई के पास जंगल में बाघ के मूवमेंट की सर्चिंग करते वन विभाग के अधिकारी
रायसेन के बाद अब चिड़िया टोल के आसपास बाली पहाड़ी पर बाघ का मूवमेंट
: ब्रेकिंगन्यूज़
रायसेन के बाद अब चिड़िया टोल के आसपास बाली पहाड़ी पर बाघ का मूवमेंट
रायसेन के बाद अब बाघ का मूवमेंट खरवई के पास बताया जा रहा है।
कल बाघ खरवई में रोड पर करते देखा गया। कुछ लोगों ने बताया कि बाघ सामने से निकला है। सूचना मिलते ही रायसेन से वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले, वन परीक्षैत अधिकारी बृजेंद्र तिवारी, डिप्टी रेंजर सर्जन मीणा सहित वन हमले के लोग मौके पर पहुंचे और बाघ के पास मार्ग लिए। लोगों ने बताया कि बाघ चिड़िया टोल के पास पहाड़ी में चला गया है।
खरबई के पास जंगल में बाघ के मूवमेंट की सर्चिंग करते वन विभाग के अधिकारी