Uncategorized

पिता का घर छोड़ेंगे पूर्व मंत्री दीपक जोशी

टिकेश्वर निषाद की रिपोर्ट

प्रदेश के पूर्व सीएम कैलाश जोशी (Kailash Joshi) के बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) जल्द ही कांग्रेस का दामन थामेंगे. कैलाश जोशी जो कि बागली विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट से आठ बार विधायक रह चुके हैं और आजीवन बीजेपी में रहे. वहीं अब उनके बेटे दीपक जोशी मरणोपरान्त उनकी तस्वीर कांग्रेस कार्यालय ले जाने वाले हैं. दरअसल, दीपक जोशी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह अपने पिता की फोटो लेकर कांग्रेस के दरवाजे पर जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस से कहूंगा कि इन्हें स्थापित करना है तो करो, मैं आपके साथ हूं.’

दीपक जोशी ने कहा, ‘मैं अपने पिताजी का पारम्परिक मकान छोड़ रहा हूं. अब मैं भोपाल में अपने बहनोई के घर रहूंगा. पूर्व विधायक जोशी ने कहा कि पिताजी भोपाल से सांसद रहे, लेकिन एक चीज का नामकरण भी उनके नाम पर नहीं किया. देवास में लंबी लड़ाई लड़ी, वहां भी नामकरण नहीं किया, आखिर ऐसा क्यों?. विचारधारा की बात नहीं है, जो पालेगा-पोसेगा अब मैं उनके साथ ही रहूंगा. कमलनाथ जी से प्रभावित हूं. उन्होंने सिर्फ तीन मिनट में ही पिताजी के स्मारक के लिए जमीन दे दी थी. बीजेपी ने 30 महीने में स्मारक को खडंहर बनाकर रख दिया.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *