इंदौर चंदन नगर थाने का किया घेराव आर आई एफ आई आर दादागिरी और नेतागिरी का मिश्रण
इंदौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
*चंदननगर थाने का किया गया घेराव कर ज्ञापन सौंपा*
ग्राम कलारिया के धर्मेंद्र चौहान दिनांक 30 /7/23 को रात्रि 9:00 बजे अपने घर से निकल किराना दुकान पर जा रहा था तभी रास्ते में ग्राम कलारिया के भाजपा नेता सरपंच दिनेश मालीवाड़ और उसका भाई मुकेश मालीवाड़ व सचिन मैं धर्मेंद्र के साथ मारपीट की डंडों से व उसके सिर पर प्राणघातक हमला किया इस मौके पर संजीव मंडलोई प्रकाश चौहान लालू मंडलोई ने बीच-बचाव किया।
*जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव* ने साथियों के साथ जाकर चंदननगर थाने पर एसपी (Ad. D c p) अभिनव विश्वकर्मा जी , सीएसपी निमेष अग्रवाल जी एवं चंदननगर टीआई विशाल यादव जी से कहा कि चंदन नगर थाने में एफ आई आर दर्ज सरपंच व अन्य के खिलाफ मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया जबकि धर्मेंद्र का का सिर में गहरी चोट है उसका मेडिकल भी हुआ है लेकिन आरोपियों पर 307 का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और जानबूझकर इस घटनाक्रम के 4 दिन पहले दूसरी जगह दूसरे लोगों से झगड़ा हुआ उस व्यक्ति को लाकर भाजपा के नेताओं के दबाव प्रभाव में क्रॉस प्रकरण दर्ज कराया गया जो झूठा है
और यदि इन बातों को नहीं माना गया तो हम इसमें बड़ा जन आंदोलन करेंगे
सीएसपी अग्रवाल जी ने कहा कि हम मेडिकल की रिपोर्ट आते ही धाराओं को बढ़ाएंगे और जब झूठा प्रकरण के बारे में वह कुछ नहीं बोलनै पर सभी असंतुष्ट थे
तब सदाशिव यादव जी ने आईजी देऊसकर साहब से मोबाइल पर बात कर धारा बढ़ाने एवं झूठे प्रकरण को समाप्त करने की बात कही और उन्होंने संतुष्ट किया तब ज्ञापन देकर सभी संतुष्ट हुए
जिसमें मुख्य रुप से सदाशिव यादव जिला कांग्रेस अध्यक्ष ,पूर्व सरपंच सुरेश पटेल, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष विशाल करोसिया राकेश गोयल जी किशोर चौहान जी जितेंद्र राजोरिया जी अजय शर्मा जी हिमांशु यादव जी उपस्थित ये