भोपालमध्य प्रदेश
भाजापा नेता पुत्र के द्वारा इन्दौर कक्षा आठवी की स्टूडेन्ट से चाकु की नोक पर बल्तकार
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
इंदौर में आठवीं की स्टूडेंट से रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने भाजपा नेत्री के नाबालिग बेटे पर केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता गर्भवती हो गई है। उसने रिपोर्ट में जो आपबीती सुनाई है, उसमें चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में पता चला है कि मामले में अन्य आरोपियों के भी मिले होने की आशंका है।
जानिए छात्रा ने अपनी एफआईआर में क्या-कुछ कहा…
मैं 8th की स्टूडेंट हूं। स्कूल में पढ़ाई करने के दौरान वैन से सुबह 7 बजे स्कूल जाती हूं। इसके बाद साढ़े बारह बजे वैन से ही घर लौटती हूं। शाम 5 बजे मां अपनी स्कूटी से नंदानगर इलाके की कोचिंग पर छोड़ने जाती है। इसके बाद वहां से पैदल अपनी नानी के घर चली जाती हूं। रात 8 बजे मां यहां मुझे हर दिन लेने आती है।
- आरोपी अकसर मुझे कोचिंग के बाहर ही खड़ा मिलता है। उसने मुझसे कई बार बात करने की कोशिश की। मुझे घूरता भी था। एक दिन जब मैं अकेली जा रही थी तब उसने मुझसे बात की और कहा कि वह मुझसे प्यार करता है। मैंने उसके ऐसा कहने पर नाराजी जताई और वहां से आगे चल दी। इसके बाद वह लगातार बात करने और गाड़ी पर बैठने के लिए दबाव बनाने लगा। एक-दो बार मेरे लिए गिफ्ट भी लाया। कुछ दिनों बाद मैंने उससे बात की। वह बाइक पर बैठाकर मुझे नानी के घर से थोड़ी दूर छोड़ देता। फिर एक-दो बार वह मुझे बाइक पर ही घुमाने भी ले गया। इस बीच हम दोनों ने एक-दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए।