जन शिक्षण संस्थान ने बंनगवा पंचायत में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
रायसेन से मनीष जाट की रिपोर्ट
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के परिपालन में जन शिक्षण संस्थान रायसेन (म.प्र.) द्वारा ग्राम पंचायत भवन बनगवा रायसेन पर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
योग कार्यक्रम में कु. शिखा गौर ख्याति प्राप्त योग शिक्षिका को सम्मानित किया गया ।
आयोजित कार्यक्रम श्री विजय कपूर पूर्व एवं संस्थापक अध्यक्ष जन शिक्षण संस्थान रायसेन की अध्यक्षता में एवं श्री राजाराम वींझवार सरपंच ग्राम पंचायत बनगवा श्री नीतेश पटेल जनपद सदस्य श्री सालकराम गंगोतिया सचिव ग्राम पंचायत बनगवा एवं श्रीमति प्रतिमा सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान रायसेन के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया । उक्त अवसर पर संस्थान के अधिकारी/कर्मचारी अनुदेशक,अनुदेशकों,प्रशिक्षणार्थियों, ग्रामीण जन एवं बच्चों ने कार्यक्रम में सहभागिता की ।