Uncategorizedभोपालमध्य प्रदेश

धामनोद नगर के डॉक्टरों के सम्मान के साथ लायंस का सेवा सत्र प्रारंभ*

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट *नगर के डॉक्टरों के सम्मान के साथ लायंस का सेवा सत्र प्रारंभ*

लोकेशन। धामनोद नगर की सेवा भावी संस्था लायंस क्लब धामनोद एक्टिव द्वारा आज डॉक्टर्स डे पर नगर के डॉक्टरों का सम्मान कर अपने सेवा सत्र का श्री गणेश किया सर्वप्रथम क्लब के वरिष्ठ संचालक लायन प्रेम कुमार मंगल द्वारा अध्यक्ष डॉ मनोज नाहर सचिव राजेश पारीक कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम तायल उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी के साथ लायन एवं लियो सदस्यों को नवीन सत्र हेतु आशीर्वाद प्रदान कर सेवा सत्र का शुभारंभ किया तत्पश्चात क्लब के सभी सदस्यों ने नगर के डॉक्टर निलेश जायसवाल डॉ एस एल सिंघल डॉ जी एस बाली डॉ धीरज जिराती डॉ प्राजकता जिराती डॉ रोशन जैन डॉ विनय जैन डॉ आर सी पाटीदार डॉ बलराम पाटीदार डॉ दीप्ति पाटीदार डॉ प्रकाश कियावत डॉ सुरेखा जैन डॉ पल्लवी पारीक डॉ मीनाक्षी डांगी डॉ संजय राठौर डॉ कुसुम पाटीदार डॉ प्रभात पाटीदार डॉ अंकित पाटीदार डॉ हिमांशु पाटीदार डॉ प्रियम पाटीदार डॉ विष्णु पाटीदार डॉ गार्गी पाटीदार डॉ शिशिर पटेल डॉ व्हाय के शर्मा डॉ जी एन मालवीया डॉ आर सी कुंभकार डॉ तापस कुंभकार डॉ अंकुर कुंभकार डॉ आर के पाटीदार डॉ प्रीति पाटीदार डॉ संजय पाटीदार डॉ पल्लवी पाटीदार डॉ अजय चौहान डॉ अशोक सक्सेना डॉ कल्पेश पाटीदार डॉ वाजिद खेशगी डॉ कार्तिक चौहान एवं बीएमओ डॉक्टर कीर्ति बोरासी आदि सभी डॉक्टर को सम्मान पत्र भेंट कर व उपर्णा पहना कर अभिनंदन उनके क्लीनिक व अस्पताल पर जाकर किया इस अवसर पर क्लब के दीनबंधु पाटीदार विजय पाटीदार देवीलाल मंडलेकर शिव दाबड सोनू गांधी राकेश जैन प्रसन्न मालवीया अनुराग महाजन डॉ मनोज नाहर राजेश पारीक पुरुषोत्तम तायल नरेंद्र तिवारी जितेंद्र भट्ट उपस्थित रहे आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर डॉक्टर शिशिर पटेल हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया पटेल हॉस्पिटल में आज ओपीडी शुल्क किसी से भी नहीं लिया गया इस नेक कार्य हेतु लायंस क्लब द्वारा डॉक्टर पटेल का आभार व्यक्त किया गया समस्त डॉक्टर्स ने सदैव पीड़ित मानवता की सेवा हेतु तत्पर रहने का आश्वासन दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *