जनशिक्षण संस्थान रायसेन द्वारा ग्राम पंचायत बड़ौदा में कौशल समाज का दर्पण कार्यशाला
मनीष जाट की रिपोर्ट

G-20 जनभागीदारी कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 01 जून से 15 जून 2023 तक आयोजित कार्यक्रम का समापन जन शिक्षण संस्थान रायसेन द्वारा पंचायत भवन बड़ोदा में कौशल समाज का दर्पण कार्यशाला का आयोजन कर कार्यक्रमों का समापन हुआ । आयोजित कार्यक्रम श्री सुरेंद्र मीणा (सरपंच) ग्राम पंचायत बड़ोदा के मुख्य आतिथ्य एवं श्री विजय कपूर पूर्व एवं संस्थापक अध्यक्ष जन शिक्षण संस्थान रायसेन की अध्यक्षता एवं श्री राजकुमार ओड उपाध्यक्ष एवं प्रबंध मंडल सदस्य जन शिक्षण संस्थान रायसेन श्रीमति रेखा कमल प्रबंध मंडल सदस्य, निदेशक श्री मति प्रतिमा सिंह जन शिक्षण रायसेन के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
उक्त अवसर पर श्री भारत सिंह पटेल सचिव ग्राम पंचायत बड़ोदा श्री मति माया जाटव आँगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ोदा श्रीमति प्रतिमा सिंह निदेशक जन शिक्षण संस्थान रायसेन एवं संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, अनुदेशक पूर्व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे ।
।