भोपालमध्य प्रदेश
नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा के उपलक्ष में धार जिले की धरमपुरी तहसील के क्षेत्र विधायक कालू सिंह ठाकुर जी से मध्य प्रदेश टेक्सटाइल मिल वॉइस चेयरमैन एवं मराल कंपनी के प्रेसिडेंट श्री तरुण कुमार बलदुवा…..
प्रदेश स्टेट हेड सोभाग प्रजापति की रिपोर्ट
लोकेशन गुजरी कारम फरमा हाउस। /////////////////////////////नव वर्ष एवं गुड़ी पड़वा के उपलक्ष में धार जिले की धरमपुरी तहसील के क्षेत्र विधायक कालू सिंह ठाकुर जी से मध्य प्रदेश टेक्सटाइल मिल वॉइस चेयरमैन एवं मराल कंपनी के प्रेसिडेंट श्री तरुण कुमार बलदुवा जी ने विधायक महोदय से गुजरी घाट की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी बात हुई, विधायक महोदय ने खलघाट से इंदौर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को पुराने रोड पर सिर्फ जाने वाले ट्रैफिक को रखा जाने के लिए अधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया। एवं अनेक बातों पर चर्चाएं की जिसमें धामनोद के पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश चोधरी भी श्री तरुण कुमार बलदुवा जी से मुलाकात की एवं नव वर्ष और गुड़ी पड़वा की बधाइयां दी मध्य प्रदेश स्टेट हेड सोभाग प्रजापति की रिपोर्ट