थाना धामनोद जिला धार अप.क्र.140/25धारा 309(4) BNS नाम फरियादी कुंदन सिंह पिता सुनील पंवार ठाकुर उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुर धामनोद
मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट
थाना धामनोद जिला धार अप.क्र.140/25धारा 309(4) BNS नाम फरियादी कुंदन सिंह पिता सुनील पंवार ठाकुर उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुर धामनोद
नाम आरोपी अज्ञात दो लड़के पल्सर मोटरसाइकिल चालक बाद ज्ञात
1 रोहित पिता देव प्रसाद भील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खोकरिया थाना धामनोद
2 संजय पिता जबरिया भील ल उम्र 21 साल निवासी ग्राम कुंडा थाना धामनोद
फरियादी कुंदन पवार ग्राम दूधी बाईपास पर अर्जुन खटीक की पंचर की दुकान पर काम करता है शाम करीब 7:00 बजे के आसपास पंचर की दुकान से काम करने के बाद अपने गांव जैतापुर तरफ पैदल-पैदल जा रहा था रास्ते में मोटरसाइकिल पर दो नकाबपोश लड़के आए तथा रोककर मारपीट कर फरियादी की जेब से एक मोबाइल फोन₹400 तथा गले से एक गोल्डन कलर की नकली चैन लूट ली तथा बदमाश अपनी काले रंग की बिना नंबर वाली पल्सर गाड़ी से दुद्धी ग्राम तरफ वापस चले गए फरियादी ने पैदल पैदल वापस जाकर घटना अपने सेठ तथा अपने मामा कुलदीप ठाकुर को भी बताई तथा रिपोर्ट के लिए थाने पहुंचे व रिपोर्ट दर्ज कराई
प्रकरण की विवेचना के दौरान फरियादी द्वारा बताई गई काले रंग की सिल्वर पत्ते वाली गाड़ी बिना नंबर की तलाश की गई तो आसपास के लोगों से जानकारी मिली कि इस तरह के हुलिए वाले दोलड़के रोहित तथा संजय है जिनके पास इस तरह की पल्सर गाड़ी है इस आधार पर घेरा बंदीकर रोहित भील तथा संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई घटना घटितकरना स्वीकार किया गया लुटा गया मोबाइल तथा नकली चैन जप्त की गई है आरोपी रोहित के खिलाफ वर्ष 2022 में अपहरण तथा बलात्कार का पूर्व से अपराध 965/22 थाने पर होना पाया गया आरोपीगण से पूछताछ की जा रही है श्रीमान जी