इंदौर BRTS से तुर्किये की असिस गार्ड कंपनी बाहर: मेयर ने ठेका किया रद्द; 2019 से कर रही थी कंपनी के पास किराया लेने की पूरी प्रक्रिया का सिस्टम तैयार करने का काम था।
इन्दौर से रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
इंदौर BRTS से तुर्किये की असिस गार्ड कंपनी बाहर: मेयर ने ठेका किया रद्द; 2019 से कर रही थी
कंपनी के पास किराया लेने की पूरी प्रक्रिया का सिस्टम तैयार करने का काम था।
इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने तत्काल प्रभाव से तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड का ठेका निरस्त कर दिया है। निगम सूत्रों के मुताबिक बीआरटीएस का फेयर कलेक्शन सिस्टम का काम असिस गार्ड कंपनी के पास होने की जानकारी लगने के बाद मेयर ने अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से टेंडर कैंसिल करने को कहा था।
बताया जा रहा है कि असिस गार्ड कंपनी 2019 से इंदौर बीआरटीएस पर काम कर रही थी। इधर, सूत्रों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में यह तय हो चुका था कि बीआरटीएस में काम करने वाली सभी कंपनियों के ठेके निरस्त किए जाएंगे, क्योंकि कोर्ट के आदेश पर बीआरटीएस को तोड़ने का काम किया जाना है।
देश से बढ़कर कोई काम और कंपनी नहीं होती। इस कंपनी को इंदौर BRTS का काम 2019 में मिला था। यह रेवेन्यू और टिकट कलेक्शन का काम देख रही थी।
पुष्यमित्र भार्गव महापौर, इंदौर
‘असिस गार्ड’ को भोपाल-इंदौर मेट्रो का भी मिला है काम
एमपी मेट्रो कॉर्पोरेशन ने मेट्रो स्टेशनों पर ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम के लिए साल 2024 में इंटरनेशनल टेंडर कॉल किए थे। कुल 3 कंपनियों ने टेंडर भरे थे। इनमें से एक तुर्किये की असिस इलेक्ट्रॉनिक ब्लिसिम सिस्टमेलेरी भी शामिल है, जबकि दो अन्य कंपनी- एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और शेलिंग फॉस्क ग्लोबल डिजिटल टेक्नोलॉजी थी।
230 करोड़ रुपए के टेंडर कॉल के मुकाबले तुर्किये की कंपनी ने 186 करोड़ 52 लाख रुपए की राशि कोट की थी। दूसरे स्थान पर एनईसी कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड ने 204.57 करोड़ का प्रस्ताव सौंपा था। इस हिसाब से तुर्किये की कंपनी को टेंडर मिल गया।
इदौर मेट्रो में सिस्टम लगा चुकी है असिस गार्ड कंपनी
टेंडर मिलने के बाद कंपनी ने स्टेशनों पर सिस्टम लगाने भी शुरू कर दिए। भोपाल में सुभाष नगर, केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल, एमपी नगर और रानी कमलापति स्टेशन पर गेट्स लगाए जा चुके हैं। जबकि डीआरएम तिराहा, अलकापुरी और एम्स में काम चल रहा है। इंदौर में भी 5 स्टेशन- गांधीनगर से सुपर कॉरिडोर-3 तक सिस्टम इंस्टॉल किया जा चुका है।
भोपाल और इंदौर के पहले फेस के कुल 53 स्टेशनों पर कंपनी काम करेगी। कंपनी के जिम्मे सबसे महत्वपूर्ण ऑटोमैटिक फेयर कलेक्शन यानी किराया लेने की पूरी प्रक्रिया का सिस्टम तैयार करने का काम है। जिसमें कार्ड के जरिए किराया लेने के बाद ही गेट खुलना भी शामिल है। यह कंपनी सिस्टम का पूरा मेंटेनेंस भी करेगी।l
भोपाल और इंदौर के पहले फेस के कुल 53 स्टेशनों पर कंपनी काम करेगी।
ड्रोन और कई सुरक्षा उपकरण बनाती है कंपनी
तुर्किये की कंपनी असिस गार्ड ड्रोन सहित कई तरह के उपकरण बनाती है। ये बॉर्डर पर सुरक्षा के काम भी आते हैं। ASİSGUARD रक्षा उद्योग के क्षेत्र में तकनीकी जरूरतों के समाधान विकसित करने के लिए रोटरी विंग सशस्त्र/निरस्त्र ड्रोन सिस्टम, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल विजन और सीमा सुरक्षा प्रणाली और सैन्य वाहन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम विकसित करती है।
यह कंपनी अनुकूलित और संशोधित डिजाइन जरूरतों के लिए इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देती है।