भोपालमध्य प्रदेश
इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में दो दिन पूर्व घर के बाहर रंगोली सजा रहीं दो बच्चियों के एक वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना पर मन व्यथित हो उठा।
रामकृष्ण सैलिया की रिपोर्ट
इंदौर महानगर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 में दो दिन पूर्व घर के बाहर रंगोली सजा रहीं दो बच्चियों के एक वाहन से दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की सूचना पर मन व्यथित हो उठा।
आज अस्पताल पहुंचकर दोनों बच्चियों का हाल-चाल जाना और परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। इस कठिन घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करते हुए बच्चियों के उपचार हेतु एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की है एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि बेटियां जल्द ही पूर्ण स्वस्थ हों और अपनी मुस्कुराहट से फिर घर-आंगन को रोशन करें।