माझी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति का गठन कर पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
माझी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजन समिति का गठन कर पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
विगत दिनांक 16 मार्च 2021 को शाम 5:00 बजे होटल वंश पैलेस बरेठ रोड गंजबासौदा मैं जिला स्तरीय माझी समुदाय की बैठक संपन्न हुई!
जिसमें दिनांक 4 अप्रैल 2021
स्थान राघवेंद्र सरकार परिसर
गंज बासौदा जिला विदिशा मैं होने वाले माझी मिलन समारोह वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया !
जिसमें सर्वसम्मति से मुकेश रैकवार अध्यक्ष गोलू रैकवार कोषाध्यक्ष
राहुल रैकवार महासचिव महेश केवट मीडिया प्रभारी एवं विजय रैकवार को उपाध्यक्ष के साथ अन्य पदाधिकारियों का चुनाव जिला माझी समुदाय की सर्वसम्मति से किया गया बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र रैकवार एवं संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ इंदर सिंह केवट द्वारा किया गया !
पन्नालाल रैकवार ने आभार व्यक्त किया!
बैठक में- झिरि लाल केवट
सुनील रैकवार ,राकेश रैकवार, प्रदुम सिंह केवट ,रूप सिंह रैकवार ,तरुण रैकवार ,नीलेश भाई, सोनू रैकवार,
गया प्रसाद रैकवार ,शुभम केवट,
फूल सिंह रैकवार ,सरदार सिंह, सुंदर लाल केवट, छगनलाल लाल रैकवार, रवि रैकवार, अजब सिंह रैकवार, प्रकाश रैकवार ,कोमल प्रसाद रैकवार, आदि के साथ बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित हुए I