भोपालमध्य प्रदेश

 सागर लेक व्यू होम में बिल्डर के खटिया निर्माण के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा 6 मंजिला बिल्डिंग के पिलर हुए जर्जर रेवासी भयभीत बिल्डर नहीं दे रहा ध्यान राजधानी के सुप्रसिद्ध बिल्डर अग्रवाल बिल्डर का कारनामा

एम जी सरवर की रिपोर्ट

सागर लेक व्यू होम में बिल्डर के खटिया निर्माण के चलते कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

6 मंजिला बिल्डिंग के पिलर हुए जर्जर रेवासी भयभीत बिल्डर नहीं दे रहा ध्यान राजधानी के सुप्रसिद्ध बिल्डर अग्रवाल बिल्डर का कारनामा

भोपाल के सुप्रसिद्ध बिल्डर अग्रवाल बिल्डर्स का कारनामा रेवासी परेशान थोड़ी ही बारिश में मल्टी में हो रहे ऋषभ से रहवासी परेशान पूर्व में ताश की पत्तों की तरह 6 मंजिला बिल्डिंग के कलाम बीम जर्जर हालत

भोपाल में तालाब से सटकर बनाई गई कॉलोनी सागर लेक व्यू होम अयोध्या बायपास रोड बिल्डर के द्वारा जो दीवालों का निर्माण किया गया है बाउंड्री बोल के लिए उन में कहीं भी पिलर देखने को नहीं मिल रहा है जिसके चलते थोड़ी देर की बारिश में ही ताश के पत्तों की तरह कई मकान की दीवारें धरासही हो गई है B36 नंबर के बंगले के आसपास जल भराव के चलते पूरी दीवाल चटकने लगी है और धराशाई होने की संभावना है बिल्डर के द्वारा उपभोक्ताओं से मोटी रकम वसूल कर यह बंगले विक्रय किया जा रहे हैं सुविधा के नाम पर EWS साइज की जो मल्टी बिल्डर के द्वारा बनाई गई है तालाब के एरिया में बनाई गई है कभी भी धराशाई हो सकती है जान माल की हानि होने की पूर्ण संभावना है मल्टी के बाजू से शहर का एक बड़ा नाला गुजरता है हताईखेड़ा डैम में मिला हुआ है हताईखेड़ा डैम का कुछ हिस्सा अवैध रूप से कब्जा कर कॉलोनी काट दी गई है निगम के द्वारा मिट्टी का परीक्षण भी नहीं कराया गया है भारी भरकम बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है जिम्मेदार मौन जवाब देगा कौनयह कोई पहला मामला अग्रवाल बिल्डर एंड कॉलोनाइजर सागर लेक भी होम्स का नहीं है इससे पहले भी सागर लेक व्यू होम्स कुछ भी 36 का मकान धारा सही हो गया था अभी बिल्डिंग बनकर तैयार हुई लोगों ने अपनी मेहनत की मोटी रकम लगाकर सागर लेक व्यू होम्स फेस 2 फ्लैट खरीदे दिन की हालत तभी से जर्जर होना चालू हो गई प्रशासन इनको घटिया निर्माण की अनुमति कैसे देती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *