सीबीएसई बोर्ड : देशभर में 65 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट किया जा रहा वेरिफाई
सीबीएसई बोर्ड : देशभर में 65 हजार विद्यार्थियों का रिजल्ट किया जा रहा वेरिफाई
सार :-
स्कूलों ने रिजल्ट बनाकर बोर्ड को दिया, बोर्ड ने रीजनल ऑफिस को दिया, स्कूल से की जाएगी पुष्टि
बोर्ड ने इन विद्यार्थियों का रिजल्ट निकालने के लिए रिसर्च वर्क भी किया
इनमें ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके आंतरिक ग्रेड, प्रैक्टिकल अंक, रेफरेंस ईयर नहीं है, कई विद्यार्थी अनुपस्थित भी रहे
विस्तार
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बारहवीं के रिजल्ट में 65 हजार से अधिक विद्यार्थियों का रिजल्ट जारी नहीं किया है। बोर्ड ने इन विद्यार्थियों का रिजल्ट पांच अगस्त तक निकालने की तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने रिजल्ट निकालने के लिए रिसर्च वर्क करने के बाद इसे वेरिफाई कर रहा है। इसके लिए स्कूलों द्वारा तैयार किए गए रिजल्ट को बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों को दिया गया है जिससे कि वह स्कूलों से इसकी पुष्टि कर सकें। बोर्ड का कहना है कि रिजल्ट इस तरह से जारी होगा कि इन विद्यार्थियों को किसी प्रकार का नुकसान ना हो।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने देशभर से 1078 स्कूलों के 65,184 विद्यार्थियों का रिजल्ट रोका हुआ है। इन स्कूलों केरिजल्ट के आगे रिजल्ट लेटर लिखा गया है। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि इनमें ऐसे विद्यार्थी हैं जिनके आंतरिक ग्रेड नहीं, प्रैक्टिकल व थ्यौरी केअंक नहीं हैं, या वह बारहवीं में अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहने के आधार पर रिजल्ट नहीं बना सकते हैं। वहीं कुछ स्कूल नए होने के कारण उनकेपास अंक देने के लिए रेफरेंस ईयर नहीं है। स्कूल इनका औसत नहीं निकाल पाए।
ऐसे में बोर्ड अब इनकेलिए रिसर्च वर्क कर रहे हैं कि कैसे रिजल्ट निकाला जाए। स्कूलों ने इन विद्यार्थियों का जिस तरह से रिजल्ट बनाकर दिया उसमें कुछ डेटा अधूरा है। इन्हें हमनें अपने क्षेत्रीय कार्यालयों को दे दिया है वह स्कूल से इसकी पुष्टि कर रहे हैं। वह रिजल्ट को वेरिफाई करेंगे जिससे कि किसी बच्चे को नुकसान ना हों। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त तक रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा।