मध्य प्रदेश
दतिया में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा बाबू।* बृज भूषण खरे को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।
आर्यन कीर की रिपोर्ट
दतिया। ब्रेकिंग।
*दतिया में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा बाबू।* बृज भूषण खरे को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। *शिक्षक राकेश शिवहरे को बहाल करवाने और वेतन निकलवाने के एवज में मांगी थी 30 हजार की रिश्वत।* बाबू और शिक्षक में 25 हज़ार में तय हुआ था सौदा। *शुक्रवार को पैसे लेते ही पकड़ा गया घूसखोर बाबू।* न्यू कलेक्ट्रेट में कार्यवाही से मचा हड़कंप। *दतिया निर्वाचन कार्यालय में बंद कमरे में चल रही EOW की कार्यवाही।।।*