Uncategorized
प्रिंसिपल को जिंदा जलाने का लाइट कल्चर के विरोध में इंदौर में प्रदर्शन
रामकृष्ण सेलिया की रिपोर्ट
![](https://24x7livekhabar.in/wp-content/uploads/2023/03/IMG-20230301-WA0463.jpg)
इंदौर मध्य प्रदेश महिलाओं पर बढ़ते अपराध के विरोध मे नाईट कल्चर को सुधारने करने के लिये शहर मे बढ़ते नशे के कारोबार के विरोध मे रहवासी इलाकों और स्कूलों के पास शराब दुकान के विरोध मे प्राचार्य विमुक्ता शर्मा को जिंदा जलाकर मार डालने के विरोध मे,
इंदौर शहर महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल जी एवं इंदौर प्रभारी श्री महेंद्र जोशी जी के नेतृत्व मे संभागायुक्त कार्यालय का घेराव एवं ज्ञापन कार्यक्रम में शामिल हुआ।