भोपालमध्य प्रदेश

भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय महू में कुछ प्राध्यापकों द्वारा संविधान के अनु 342में संषोधन करवाने के लिए विद्याथियों से दिनांक 14/09/2024 को पोस्ट कार्ड लिखवाये जाने के संबंध में ।

रिपोर्ट :- रामकृष्ण सेलिया जिला ब्यूरो 

स्थान :- महू जिला इंदौर

विषय- भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय महू में कुछ प्राध्यापकों द्वारा संविधान के अनु 342में संषोधन करवाने के लिए विद्याथियों से दिनांक 14/09/2024 को पोस्ट कार्ड लिखवाये जाने के संबंध में ।

यह भी अवगत कराना चाहेंगे कि राजनीतिक सहयोगी संगठन में प्रो. मदन बास्केल वनवासी कल्याण परिषद के इन्दौर जिले के जिला अध्यक्ष और नेशनल ट्रायबल यूनियन फन्ट न्यू दिल्ली के महासचिव है तथा प्रो. रेखा नागर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की डॉ. अम्बेडकर नगर महू की ब्लॉक अध्यक्ष है। यह सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 5 उपनियम 1 व 3 एवं मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश क्रमांक 542/सी.आर.353/एक (3) भोपाल दिनांक 14 सितंबर 1974 तथा मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग के आदेश एफ. क्रमांक 5-3/74/3/1 भोपाल दिनांक 03 सितंबर 1974 का उल्लंघन है

महोदय आपसे विशेष अनुरोध है कि संबंधित प्राध्यापक महाविद्यालय में ऐसी अनुचित कार्य करने के लिए जिम्मेदार है इन पर उचित कार्रवाई कर तत्काल निलंबित किया जाए जिसे भविष्य में कोई भी शासकीय सेवक ऐसे कृत्य और गतिविधियां न दोहराएँ जिससे देश में अशांति का माहोल न बने।

नोट – महाविद्यालय में गैर- अकादमिक गतिविधियों को करने वाले प्राध्यापको को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए अन्यथा आदिवासी समाज प्रदेश स्तरीय आदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशान की होगी।

 

*व्हाइट :- भीम सिंह गिरवाल महू जयस अध्यक्ष*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *