इन्दौर मध्य प्रदेश जय जोहार जय माझी जय आदिवासी विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में इंदौर जिला में सप्ताहिक भव्य आयोजन इंदौर के सभी विधानसभाओं में रैली निकाली गई जयस द्वारा । जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस इंदौर जिला अध्यक्ष पवन डावर और माझी
आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष विष्णु माझी के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस ( जोहार ) के उपलक्ष में भीलो कि नागरी इंदौर में बड़े ही धूमधाम और हर्सोल्लास से मनाया गया जिसमें रैली के रूप में विधानसभा सांवेर, विधानसभा एक और विधानसभा दो से विभिन्न मार्गो से होकर समापन बाणगंगा क्षेत्र में रखा जिसमें 15000/- से अधिक आदिवासी समाज के लोगों ने भाग लिया आभार एवं धन्यवाद जयस जिला अध्यक्ष पवन डाबर और विष्णु माझी आदिवासी समाज इंदौर