Uncategorized

 मजदूर कल्लू रैकवार घायल पत्थर की चपेट में आया मजदूर की हुई इलाज के दौरान हुई मौत पैलेस की लापरवाही के चलते मजदूर को गवानी पड़ी जान

गनेश रैकवार की रिपोर्ट

*बड़ी खबर राजगढ़ पैलेस में हुए बड़ा हादसे में हुई मजदूर की अस्पताल में मौत

छतरपुर जिले की राजनगर तहसील के ग्राम पंचायत राजगढ़ अंतर्गत राजगढ़ किले में ओबेराय ग्रुप द्वारा होटल बनाया जा रहा है जिसमे हजारो की संख्या में मजदूर काम कर रहे है राजगढ़ निवासी कल्लू रैकवार मजदूरी का काम करते समय पथर गिर गया था ट्रक से मार्बल को नीचे उतारते समय मार्बल की चपेट में आ गया जिसमे कई मजदूर घायल हो गए सबसे ज्यादा चोट कल्लू रैकवार की छाती पर पथरो के गिरने से मजदूर कल्लू रैकवार की पसुरिया (हड्डी) टूट गई परिजन उन्हें जबलपुर ले गए राजगढ़ पैलेस के कंपनी कर्मचारियों एवं मालिक के द्वारा केवल खानापूर्ति करके उसको उसी हाल में छोड़ कर भाग गए किसी भी प्रकार जिम्मेदारी नहीं दिखाई पैलेस की लापरवाही के चलते मजदूर को गवानी पड़ी जान पैसों के आभव में इलाज नहीं हो पा रहा हैं पर कंपनी की कोई भूमिका ना होने से गुस्साए परिजनों ने राजगढ़ किले के गेट पर धरना प्रदर्शन कर कंपनी व अधिकारियों से न्याय मदद पर धरना प्रदर्शन किया था लेकिन पैलेस की लापरवाही के चलते मजदूर को गवानी पड़ी जान परिजनों ने लगाए गम्भीर आरोप

ऐसी घटनाए पूर्ब में राजगढ़ पैलेस में कई बार हो चुकी है लेकिन कंपनी के गैर जिम्मेदार रबये के कारण कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *