- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरबई में पदस्थ शिक्षक श्री सीएल रजक 1996-97 se 2023 विद्यालय में अपनी सेवाओं के साथ छात्र छात्राओं को हमेशा उचित शिक्षा देकर उनका उज्जवल भविष्य बनाया श्री रजक सर का आज स्कूल से विदाई समारोह इस मौके पर शिष्य भारत मीणा पर गुरु के रूप में मुझे पढ़ाया आज हम पढ़ लिख कर गुरु के आर्शीवाद से एक काबिल व्यक्ति बना हूँ उनके लिए मेरे दिल में सदैव सम्मान रहेगा हरि संकुल केंद्र प्राचार्य श्री सुधा जूनधरे श्री यशवंत सिंह जगह जितेंद्र सिंह ठाकुर नरेंद्र सारस्वत पुरुषोत्तम पाठक पुष्पेंद्र पालीवाल सुरेंद्र दुबे मोहन सिंह महोबिया मुकेश द्विवेदी अखिलेश दोहरे रामस्वरूप शर्मा जितेंद्र बाबू लारिया मनीराम धुर्वे सचिन गाडगे कमलेश साहू अरविंद राठौर अवधेश श्रुति रामनिवास शर्मा श्रीमती सविता कुशवाहा श्रीमती आभा श्रीवास्तव श्रीमती क्रांति तोमर रामस्वरूप रैकवार सहित समस्त स्टाफ ने श्री रजक की विदाई भावुक हुए