मध्य प्रदेश
पति ने अपने अपनी पत्नी के काटे हाथ व पैर.
पति ने अपने अपनी पत्नी के काटे हाथ व पैर
उल्टे तरफ का हाथ पंजे व पेर घुटने के पास से फरसे से काटे
सीधे पैर पर भी मारा फरसा
लड़ाई की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस
शराब पिये हुए आरोपी प्रीतम सिसोदिया लहरा रहा था फरसा
बार बार कह रहा था कोई पास आया तो गर्दन उड़ा दूंगा
सूझ बूझ से आरक्षक राहुल सिकरवार व शैलेन्द्र ने आरोपी को बातों में उलझा पकड़ा
सिवनी मालवा के रहने वाले वर्तमान में करोंद विश्वकर्मा निवास
पति पत्नी का एक बच्चा भी
आरक्षक काटे हाथ व पैर के साथ महिला को लेकर हमीदिया हुए रवाना
पति को गिरफ्तार कर थाने लाया गया
थाना निशातपुरा का मामला