भोपालमध्य प्रदेश
भोपाल ,, वरिष्ठ उपयंत्रीयो को किया जा रहा दरकिनार और कनिष्ठो को किया जा रहा उपकृत
भोपाल
वरिष्ठ उपयंत्रीयो को किया जा रहा दरकिनार और कनिष्ठो को किया जा रहा उपकृत
मध्य प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन में रोष व्याप्त
निराकरण ना होने की स्थिति में करेंगे कलम बंद हड़ताल
प्रदेश व्यापी बैठक में तय होगी चरणबद्ध आंदोलन की रूपरेखा
लंबे समय से प्रदेश की निर्माण एजेंसियों में अंधेर नगरी चौपट राजा वाला आलम सहज ही देखा जा सकता है,
विभाग में पदस्थ वरिष्ठ उपयंत्रीयो को शासन की अनदेखी के चलते अपने कनिष्ठों के दिशा निर्देश पर कार्य करना पड़ रहा है अधिकांश मामले राजधानी परियोजना प्रशासन में देखे जा सकते है ही आगामी रणनीति के लिए संगठन जल्दी एक बैठक आहूत कर चरणबद्ध आंदोलन का भी ऐलान करेगा……l