भोपालमध्य प्रदेश

पुलिस सहा.उप निरीक्षक ने मनाया ग्रामीण गरीब बच्चों के साथ जन्मदिन लोकेशन खलटाका। चौकी

मध्य प्रदेश धार जिले से जिला ब्यूरो चीफ सौभाग प्रजापति की रिपोर्ट

  1. खरगौन

     जिले के बलकवाडा थाना के एवं खलटाका चौकी पर पदस्थ सहा.उप निरीक्षक अशोक नैय्यर एक सरल स्वभाव के व्यक्ति है जिन्होंने अपना जन्म दिन ग्रामीण क्षेत्र के गरीब बच्चों के साथ चॉकलेट, टॉफी , बिस्किट, गुब्बारे के साथ केक काटकर मनाया गया ,

    गरीब बच्चों के चेहरे पर अच्छी मुस्कुराहट देखने को मिली , अशोक नैय्यर द्वारा केक काटकर अपने हाथों से बच्चों को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया, बच्चों का कहना है कि अभी तक हमने ऐसे अधिकारी नहीं देखा पुलिस को देखकर बच्चे दूर-दूर रहते हैं पर आज देखने को मिला की पुलिस के अधिकारियों के दिल में बच्चों के प्रति एवं हर इंसान के लिए जितना प्रेम बच्चों से होता है उतना ही प्रेम जनता से करते हैं, इस दौरान चौकी प्रभारी राजेन्द्र अवास्या, आरक्षक नीरज यादव, देवीसिंह चौहान, नरेन्द्र जाट उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *