सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा..सौरभ ने लिखा मध्यप्रदेश सरकार को पत्र
टीकेश्वर निषाद की रिपोर्ट
*भोपाल*
*सौरभ शर्मा ने मांगी जान की सुरक्षा..सौरभ ने लिखा मध्यप्रदेश सरकार को पत्र*
*सौरभ ने लिखा-उसे,उसकी पत्नी, माँ और बच्चो को मिले जान की सुरक्षा को गारंटी तो जांच एजेंसियों के सामने आकर हर जांच का करेगा बड़ा खुलासा*..
*सौरभ के वकील का बयान-पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति राजनेता और ब्यूरोक्रेट्स की*…
*मामलें में ब्यूरोक्रेट्स और राजनेता जुड़े, सौरभ इजी टारगेट-इसलिए सब सौरभ पर डाल दिया गया*…
*जान की सुरक्षा दे सरकार, तो सौरभ सामने आने को तैयार*…
*सौरभ की जान को किससे खतरा के सवाल पर वकील का जवाब*– *लोकायुक्त प्रेस कांफ्रेंस करे कि उससे सौरभ को जान का खतरा नहीं बल्कि वो सुरक्षा मुहैया करवाएगी*…..
*जांच एजेंसियों ने माइंड सेटअप ही बना लिया कि आरोपी सौरभ है जबकि इसमें राजनीतिक और ब्यूरोक्रेट्स जुड़े है*.
*पकड़ा गया सोना, कैश, अकूत संपत्ति सब उन्ही का है, यह पुराना सिंडिकेट है, यह 07 साल के कांस्टेबल का अपराध नहीं है*…