मध्य प्रदेशभोपाल

कांग्रेश किसानों के लिए न्याय योजना लेके आ रही है जो जो खुद अन्याय का पर्याय हैं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

एम जी सरबर की रिपोर्ट

*भोपाल- मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का बयान*

*कांग्रेस की घोषणाओं पर साधा निशाना*- वह कांग्रेस किसानों के लिए न्याय योजना लेकर आ रही है जो खुद अन्याय का पर्याय बन गए हैं- किसानों के साथ कांग्रेस ने अन्याय किया- 5 हॉर्स पॉवर के पम्प की माफी की घोषणा की …उसमें पहले से सरकार सब्सिडी दे रही है- किसानों के कर्जमाफी की फिर घोषणा कर दी… किसान आपकी वजह से पहले भी ओवर ड्यू हो चुका है- कमलनाथ सपनों में रहने वाले नेता हैं- पुराने बिल माफ करने की बात कर रहे हैं… पहले ही हम 5324 करोड़ के बिल माफ कर चुके हैं किसानों को 10 घण्टे बिजली दे रहे हैं… कई जगह 14 घन्टे बिजली दे रहे हैं ज्ञान देने वालों को बेंच पर खड़ा करें कमलनाथ…आपको हास्य का विषय बना दिया कमलनाथ को पता नहीं कौन ज्ञान देकर चला गया…  साढ़े 9 लाख किसानों का ब्याज हमारी सरकार ने मार्फ किया कमलनाथ जी हमारी सरकार ने 55 हजार मुकदमे 2018 तक के वापस हो चुके हैं पुरानी कर्जमाफी नहीं कि और आज की पीसी के लिए आपको जनता से माफी मांगनी चाहिए सरकार के कर्ज की जांच को लेकर बोले हमने आइफा नहीं कराया, जैकलीन , सलमान को नहीं लाये… काये की जांच कराएंगे 15 माह की सरकार में क्यों जांच नहीं करवाईनर्मदा सेना को लेकर बोले कांग्रेस की सरकार में नर्मदा में बड़ा अवैध खनन हुआ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *