भोपालमध्य प्रदेश
श्रीमती राजकुमारी सुंदरलाल केवट महिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष वरिष्ठ जनों ने किया स्वागत
भोपाल बैरसिया
19 जुलाई 2025 को विदिशा जिले के शमशाबाद विधानसभा ग्राम (अरवरिया) के आदरणीय श्री, लक्ष्मी नारायण बघेल जी विदिशा जिला (महामंत्री) कांग्रेस कमेटी एवं श्री, गोविंद प्रसाद चौबे जी ग्राम (खमतला) जिला (महामंत्री) कांग्रेस कमेटी विदिशा एवं श्री, निरंजन सिंह बघेल जी (बेरखेड़ी) (उपाध्यक्ष) ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विदिशा से बैरसिया मैं श्रीमती राजकुमारी सुंदरलाल केवट जी को महिला कांग्रेस जिला (ग्रामीण) कार्यकारी (अध्यक्ष) बनाएं जाने पर बैरसिया निज निवास पहुंचकर गुलदस्ता एवं साल भेंट एवं मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया गया एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त किया